पीएमएजेएवाय के तहत नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु 9 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

Estimated read time 1 min read
अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को दिया जाएगा प्रशिक्षणरायपुर 30 दिसंबर 2022/ प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत   निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु 9 जनवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया हैं। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रायपुर में दिया जाएगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित रायपुर के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट- प्लास्टिक प्रोसेसिंग ट्रेड के लिए योग्यता आठवीं पास एवं मशीन ऑपरेटर-सीएनसी लेथ ट्रेड के लिए योग्यता दसवीं पास है। उन्होंने बताया कि रायपुर जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के 10 आवेदकों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। सभी पात्र आवेदक कार्यालयीन समय में निर्धारित तिथि तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित रायपुर के कार्यालय कक्ष क्रमांक 34 में आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।

कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के तहत विशेष केन्द्रीय सहायता अनुसूचित जाति उपयोजना का समावेश है। उन्होंने बताया कि लक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली द्वारा चयनित एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुशंसित प्रशिक्षण प्रदाय संस्था जैसेे सिपेट, रायपुर से 3 माह का प्रशिक्षण प्रदान कर शत-प्रतिशत रोजगार में नियोजित कराया जाना है। सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रो कैमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर, सिपेट, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार का उपक्रम है। लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेडवार एवं पात्रता अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवास एवं भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours