Today36garh
रायपुर : सिविल लाइन स्थित वीआईपी इलाके में गोली चलने की आवाज से सनसनी फैल गई। दरअसल गोली पूर्व विधायक देवती कर्मा के निवास पर चली थी। तत्काल आसपास के सुरक्षा में लगे जवान पहुंचे तो माजरा समझ में आया कि गलती की वजह से घटना हुई है और इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
इस बारे में जो जानकारी सामने आई हैं उसके मुताबिक़ देवती कर्मा के सिविल लाइन के बंगले में सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षा कंपनी के एपीसी राम कुमार दोहरे और प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारो की नियमित सफ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान पिस्टल से गोली चली जिससे एपीसी की हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने में लगी। जिससे प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मेकाहारा अस्पताल ले जाने तक मृत्यु हो गई है एवं एपीसी राम कुमार दोहरे का इलाज कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस तरह की घटनाओं की खबरें अक्सर सामने आती रहती है, प्रशासन को चाहिए कि जवानों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए ताकि ये सिलसिला रुक सके।
+ There are no comments
Add yours