BIG BREAKING : महिला प्रिंसिपल के खिलाफ अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने नेता पर एफआईआर किया दर्ज…

Estimated read time 1 min read

Today36garh

Jashpur News: जशपुर: जशपुर में महिला प्रिंसिपल के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। महिला ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता हैप्पी सिंह के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में 294 आईपीसी, 354 घ-आईपीसी, 506 बी- आईपीसी, 509 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। प्रिंसिपल की शिकायत के मुताबिक, हैप्पी भाटिया ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था। पीड़िता को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई। इधर, शिकायत दर्ज होने की सूचना जैसे ही हैप्पी सिंह को हुई। आरोपी फरार हो गया। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours