Today36garh
दिल्ली/रायपुर (एजेन्सी): केंद्रीय प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) की एक टीम इस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंची है। ईडी की टीम में आला अफसर शामिल हैं। इस वजह से केजरीवाल की गिरफ्तारी की अटकले लगाई जाने लगी है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका इस वजह से व्यक्त की जा रही है क्योंकि लोवर कोर्ट के बाद आज हाईकोर्ट ने भी गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी है। ऐसे में ईडी के आला अफसरों के उनके निवास पर पहुंचने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला में ईडी केजरीवाल को पूछताछ के लिए लगातार बुला रही थी। बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद केजरीवाल ईडी के कार्यालय नहीं पहुंचे उल्टे समन को कोर्ट में चुनौती देते रहे।
+ There are no comments
Add yours