रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 12 हजार 581 सैम्पलों की जांच हुई। जिसमें से प्रदेश भर में कुल 129 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत है। नए मरीज को मिलाकर अब राज्य में कुल 983 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है। वहीं कुल 78 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज रायपुर से एक मरीज की मृत्यु भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज अन्य कोरोना के अलावा अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे।
आज मिले मरीज के बाद प्रदेश में अब तक 11 लाख 54 हजार 475 कोरोना मरीज पाए गए हैं और 11 लाख 39 हजार 454 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 14038 है।
+ There are no comments
Add yours