सोना फिर हुआ सस्ता, जानें आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव

Estimated read time 1 min read

अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है.

सोने के दाम घटे
राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी शुक्रवार को  22 कैरेट सोना 50,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका,  जबकि   24 कैरेट सोना कल 53,270 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में कमी देखने को मिली है.

चांदी के दाम भी घटे
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में शुक्रवार को 72,700  रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज 72,500 के दाम पर बिकेगी.

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours