12 नवंबर को दलपत सागर में प्रज्जवलित होंगे एक लाख 81 हजार दीये

Estimated read time 0 min read

जगदलपुर। दलपत सागर के तट पर 12 नवंबर को संध्या पर 01 लाख 81 हजार दीये प्रज्जवलित किए जाएंगे। इसकी तैयारियों के लिए महापौर सफीरा साहू ने समस्त समाज के पदाधिकारी व सामाजिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित कर दीप उत्सव के सफल आयोजन की चर्चा की गई। इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए उपस्थित समाज और संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा सभी का सहयोग की बात कही। महापौर  सफीरा साहू ने कहा कि पिछले वर्ष जगदलपुर के दलपत सागर में वृहद स्तर पर दीपोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन जनसहयोग से हुआ था। इस कार्यक्रम की सफलता सामूहिक योगदान से ही संभव है। शहर के सभी समाजों के सहयोग से पिछले वर्ष दीये सजाने के कार्य में युवोदय के स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता दीदियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इस वर्ष राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का भी साथ मिलेगा। इस वर्ष इस आयोजन को लेकर सभी में उत्सुकता है। निश्चित तौर पर दीपदान के माध्यम से शहरवासियों का सहयोग इस वर्ष भी प्राप्त होगा।  इस अवसर पर एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव पार्षद ,ललिता राव ,श्वेता बघेल, नेहा ध्रुव स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, अजय पाल, विधु शेखर झा डीके पराशर, शहर के समाज के पदाधिकारी,युवोदय से सदस्य,नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व व अन्य मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours