Today36garh
रायपुर:2011 बैच के 10 IAS अफसरों को नये साल के पहले दिन राज्य सरकार ने प्रमोशन दिया है। सभी पदोन्नत IAS फिलहाल उसी जगह पर पदस्थ रहेंगे। पदोन्नत 10 IAS में चार कलेक्टर भी शामिल हैं। मंत्रालय में पदस्थ IAS अब संयुक्त सचिव से विशेष सचिव प्रमोट हो गये हैं।
जिन अफसरों को प्रमोशन दिया गया है, उसमें संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर, बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, मिशन संचालक NHM भोसकर विलास संदिपान, कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी, संयुक्त सचिव संजीव कुमार झा, जितेंद्र कुमार प्रबंध संचालक पर्यटन, जनमजेय महोबे कलेक्टर कबीरधाम, रिमिजुयस एक्का कलेक्टर बलरामपुर और जीवन किशोर ध्रुव सचिव लोकसेवा आयोग शामिल हैं।
वहीं 1999 बैच के IAS सोनमणि बोरा को प्रमुख सचिव प्रमोट हुए हैं। सोनमणि फिलहाल सेंट्रल में हैं, लिहाजा उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है।
+ There are no comments
Add yours