छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन पहुचे राजधानी रायपुर : विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया… छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश अरुप कुमार गोस्वामी राजभवन में कल सवेरे 11:30 बजे दिलाएंगे शपथ

Estimated read time 1 min read

Today36garh

रायपुर :छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन पहुचे राजधानी रायपुर : विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया… छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश अरुप कुमार गोस्वामी राजभवन में कल शपथ दिलवाएंगे।

आज सुबह हैदराबाद से रायपुर पहुचा स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में उनका स्वागत किया गया। छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स की टुकड़ी ने उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया।नए राज्यपाल का स्वागत करने सीएम भूपेश बघेल भी एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया। इस मौके पर कई मंत्री, चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। राज्यपाल कल सुबह शपथ लेंगे। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस उन्हें राजभवन के दरबार हॉल में शपथ दिलाएंगे।

प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं। वे पांच बार विधायक रहे, अनेक विभागों के मंत्री रहे और राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी । छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा ।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, रायपुर संभाग के आयुक्त श्री यशवंत कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, आईजी श्री अजय यादव, कलेक्टर रायपुर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours