पेंशनरों का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ में पहली बार रायपुर में

Estimated read time 1 min read
*••निरंजन धर्मशाला रायपुर में 5-6 जनवरी को जुटेंगे देश भर से बुजुर्ग पेंशनर*
     आगामी  5 व 6 जनवरी 23 को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का  तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ में पहली बार राजधानी रायपुर स्थित निरंजन धर्मशाला वी आई पी रोड में होने जा रहा है। इस अखिल भारतीय अधिवेशन में देश भर से सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। अब कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक 22 राज्यों से बुजुर्ग पेंशनभोगी  लोगों ने रायपुर पहुँचने की सूचना दे दी है।
         इस अधिवेशन के आयोजन पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस,गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, छत्तीसगढ़ केरल के मुख्यमन्त्री के विजयन,छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमन्त्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आदि ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए महासंघ को शुभ कामना व्यक्त किया है।
    इस अधिवेशन में केन्द्र एव्ं राज्य सरकारों जरूरी कार्यवाही हेतु पेंशनर्स हित में प्रस्ताव पारित किया जायेगा। जिसमें प्रमुख रुप से मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ के बीच पेंशनरी दायित्वों का बटवारा, रेल व बस यात्रा में छूट, मेडिकल सुविधा, जून- दिसम्बर में रिटायर होने वाले को वेतन वृद्धि का लाभ, मृत्यु अनुदान, 65 वर्ष की आयु में अतिरिक्त पेंशन की पात्रता,आय कर से छूट, भूमि- भवन- फ्लेट आबंटन में 5% आरक्षण देने पर चर्चा कर मांग की जायेगा।
          भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेन्द्र नामदेव, छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जे पी मिश्रा, राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन समिति के संयोजक पूरनसिह पटेल, महामन्त्री लोचन पाण्डे, डॉ पी आर घृतलहरे, महिला प्रकोष्ठ से श्री मति द्रोपदी यादव जशपुर,उर्मिला शुक्ला,कलावती पांडे रायपुर, वंदना दत्ता अंबिकापुर,कुंती राणा,डॉ वीणा तिवारी बिलासपुर, मीता मुखर्जी बस्तर सम्भाग के अध्यक्ष आर एन ताटी, बिलासपुर सम्भाग के अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय,  क्रमश: दुर्ग जिला के अध्यक्ष बी के वर्मा, रायपुर के आर जी बोहरे, बिलासपुर के विनोद जैन, कांकेर के ओ पी भट्ट, बालोदाबाजार से जे पी धुरन्धर, रायगढ़ से तीरथ लाल यादव, धमतरी से डी के त्रिपाठी, जशपुर से रमेश नन्दे, बलरामपुर से जगदीश सिह,जांजगीर से शत्रुघ्न दुबे, आरंग से अनूप योगी आदि ने प्रदेश में निरंतर राज्य के पेंशनरों के बीच जाकर उन्हे अखिल भारतीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours