ठाकरे जी ने अपने जीवन को ख़पा कर पार्टी संगठन को खड़ा करने का काम किया : विष्णुदत्त शर्मा

Estimated read time 1 min read

*प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री ने दी स्व. ठाकरे जी, स्व. पटवा जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि*

उज्जैन। स्थानीय पार्टी कार्यालय में बुधवार को भाजपा के पितृ पुरुष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी, स्व. सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के विकास और विस्तार में स्व. ठाकरे जी की भूमिका स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी संगठन को खड़ा करने में खपा दिया। कार्यक्रम को केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया ने भी संबोधित किया।
ठाकरे जी की कार्यपद्धति से ही आदर्श बना हमारा संगठनः शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. ठाकरे जी की कार्य पद्धति के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी का संगठन गुणवत्तापूर्ण और आदर्श संगठन बना है। हम पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक के पदों पर पहुंचे हैं । आज पंच-सरपंच से लेकर सांसद तक देश के 75 प्रतिशत भू भाग पर भाजपा ही दिखाई देती है । श्री शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन आत्मनिर्भर होकर चले इसके लिए स्व. ठाकरे जी ने आजीवन सहयोग निधि की शुरुआत की, जिसमें कार्यकर्ताओं का सहयोग संगठन को प्राप्त हुआ और कार्यकर्ताओं में संगठन के प्रति समर्पण का भाव जागृत हुआ। उन्होंने कहा कि स्व. ठाकरे जी ने अपने जीवन को खपा कर संगठन को खड़ा करने का काम किया और पूरे मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं की श्रृंखला खड़ी करने का कार्य किया है। श्रद्धेय ठाकरे जी एवं पटवा जी ने अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से जन-जन के हृदय में विशिष्ट स्थान बनाया है।
पार्टी के मूल में ठाकरे जी, पटवा जी जैसे नेता हैंः हितानंद जी
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का जो विस्तृत स्वरूप देखने को मिल रहा है, उसके मूल में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी व स्व. सुन्दरलाल पटवा  जी जैसे नेता हैं। वो हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आज जो पहचान मिली है, वह ऐसे ही तपस्वियों के कारण मिली है। एक आदर्श और सुदृढ़ संगठन खड़ा करने का कार्य ठाकरे जी ने किया है। उनके द्वारा चलाए गए संगठन विस्तार के कार्यक्रमों के कारण ही पार्टी शून्य से शिखर तक पंहुची है ।
इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश तटवाल, श्रीमती कलावती यादव, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपालसिंह सिसोदिया, श्री सनवर पटेल, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री सचिन सक्सेना, श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल सहित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours