कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा हेतु आवेदन 4 जनवरी तक

Estimated read time 1 min read
जगदलपुर, 26 दिसंबर 2022/ भारत सरकार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिखित भारतीय स्तर पर संयुक्त हायर सेकेण्डरी स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के मंत्रालयों विभागों एवं कार्यालयों के लिए लिपिक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर लगभग 4500 पद पर भर्ती की जाएगी। जिसमें आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 कक्षा हायर सेकेण्डरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2023 तक है। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in  पर अवलोकन किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में परीक्षा केन्द्र रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई पर बनया गया है। इस परीक्षा में कम्प्युटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में होगी टियर-1, एवं टियर-2 एवं दक्षता परीक्षण। ऑनलाइन कम्प्युटर आधारित परीक्षा फरवरी, मार्च 2023 में संभावित है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours