शासन की योजनाओं से लाभान्वित होकर आर्थिक रूप से महिलाएं हो रही सशक्त-जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल

Estimated read time 1 min read

समाधान शिविर में 6735 प्राप्त आवेदनों में से 5919 आवेदनों का हुआ निराकरण
मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से 1232 मरीज हुए लाभान्वित
लोईंग में आयोजित हुआ वृहद समाधान शिविर

रायगढ़, 24 दिसम्बर 2022/ जिले में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत वृहद समस्या समाधान शिविर एवं मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में आज विकासखंड रायगढ़ के ग्राम लोईंग में समाधान शिविर आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अथिति अध्यक्ष जिला पंचायत श्री निराकर पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन की कमान संभाली है, तब से सभी वर्ग चाहे वो ग्रामीण हो या शहरी सभी के लिए योजनाएं बनाई है। इसके साथ ही राज्य के पारंपरिक खेल, त्यौहार, परंपरा को सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम किया है।  उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा लोगों के लिए विकासखंडों में वृहद समाधान शिविर आयोजित की जा रही है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। इसके साथ ही युवा मितान क्लब और गोठानों के माध्यम से युवाओं और महिलाओं ने अपने कार्यों के माध्यम से अलग पहचान बनाई है। जो महिलाएं घर तक सीमित थी, वो आज शासन की योजनाओं से प्रेरित होकर आय मूलक गतिविधियां संचालित कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है। वृहद समाधान शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान योजनाओं से लाभान्वित कर रहे है। उन्होंने सभी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच व उपचार कराकर शिविर का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया। आज के शिविर को सफल बनने में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान उन्होंने शिविर में लगे विभागीय स्टालों का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी ली एवं जनसामान्य से चर्चा की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
समाधान शिविर में 6735 मांग एवं शिकायतों से संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। मौके पर 5919 आवेदनों का निराकरण किया गया। जिसमें स्वास्थ्य शिविर में 1232 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें से 53 मरीजों को रिफर के लिए चिन्हांकित किया गया। समाधान शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक, आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग, रेशम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग, उद्यानिकी, शिक्षा, वन एवं जलवायु परिर्वतन, विद्युत विभाग, जल संसाधन, परिवहन, कृषि, मछली पालन, पशुधन समाज कल्याण, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के स्टाल लगाये थे। जिसमें उन्होंने जनसामान्य को विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती भूमिसुता चौहान, जनपद सदस्य श्रीमती पदमिनी मेहर, श्री अशोक निषाद, सरपंच लोईंग श्री सूरत पटेल, श्री सनत नायक, दिलेश्वरी साव, भारती मेहर, एसडीएम श्री गगन शर्मा, जनपद सीईओ श्री रूपेन्द्र पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजन पैंकरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य शिविर में 1232 मरीज हुए लाभान्वित


सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से आज कुल 1232 मरीज लाभान्वित हुए है। इनमें अस्थि रोग के 121, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 24, दंत रोग के 43, मेडिसीन के 119, सर्जरी के 12, स्त्री रोग 30, नेत्र रोग 108, शिशु रोग के 31, नाक, कान एवं गला के 47, चर्मरोग के 37, आयुर्वेद के 230, सामान्य मरीज378, मनोरोग के 21, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के 24 एवं 31 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
गुड गवर्नेस सप्ताह का हुआ आयोजन 


भारत सरकार, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओरÓ मनाया जा रहा है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में भी जनशिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिये विशेष शिविर कार्यक्रम के साथ 23 दिसंबर को प्रत्येक जिले में कार्यशाला आयोजित की जा रही है एवं भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये पोर्टल पर कार्यवाही दर्ज की जाएगी। जिसके तहत आज ग्राम लोइंग में गुड गवर्नेस सप्ताह का आयोजन भी किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours