अमृत ए शाह की पार्थिव काया मरणोपरांत मानवता को समर्पित

Estimated read time 1 min read
भिलाई – मानवता की भलाई के लिए एक और महामानव की पार्थिव काया देहदान के माध्यम से चिकित्सा अध्ययन हेतु समर्पित हो गई ।  सिंप्लेक्स उद्योग समूह परिवार की सदस्य अमृत ए शाह(80 वर्ष) जिन्होंने 28 जुलाई 2019 में अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के पश्चात् देहदान किया था ! परिजनों द्वारा निधन की सूचना मिलने पर प्रनाम के माध्यम से एम्स रायपुर को स्व. अमृत ए शाह की पार्थिव काया मानवता की भलाई के लिए एम्स रायपुर को समर्पित की औपचारिकता संपन्न की गई ! शाह परिवार के जिन पांच सदस्यों ने देहदान का संकल्प प्रनाम के माध्यम से लिया था उनमें से 4 का निधन हो चूका है ! इसके पूर्व स्व.अरविन्द शाह और स्व.भानुबेन शाह की पार्थिव काया 2020 में कोरोना संक्रमण काल के कारण दान नहीं हो पाई थी ! जबकि गत 20 जुलाई को शाह परिवार की वरिष्ठतम सदस्य चन्दन बाला हीरालाल शाह की पर्थिव काया भी एम्स रायपुर को अध्ययन एवं अध्यापन हेतु समर्पित की गई थी ! स्व.अमृत ए शाह देहदान से पूर्व उनके नेहरु नगर स्थित निवास में सामूहिक प्रार्थना एवं मंत्रोच्चार के पश्चात् पवन केसवानी द्वारा देहदान के नेक उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डाला गया ! इस मौके पर उपस्थित परिजनों में स्व. अमृत ए शाह के पुत्र शैलेश शाह,मोनिका शाह,आदित्य शाह,तरु शाह,हेमंत शाह,केतन शाह,संगीता शाह, विजय हीरालाल शाह,लता शाह,रवि शाह,राजेश पी शाह,प्रफुला राजेश शाह, हेमंत रामजी शाह, शीला शाह,निपुल शाह,मितुल शाह, सहित अनेक प्रबुद्धजनों की देहदान के पुनीत कार्य में सहभागीता प्रदान की ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours