जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं इम्प्लीमेंटेशन एजेंसियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

Estimated read time 0 min read

दुर्ग 22 दिसंबर 2022/ जिला पंचायत सभागार में लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग एवं वाटर एड इंडिया के समन्वयक से जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं एवं इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जिसमें वाटर एड के जिला समन्वयक सौरभ कुमार द्वारा जल जीवन मिशन की सूक्ष्म जानकारी प्रदान  करते हुए बताया कि किस तरह इस मिशन को और प्रभावी बनाकर ग्रामीणो की सहभागिता सुनिश्चित करना है साथ ही ग्राम जल स्वच्छता समिति में आने वाली परेशानियों से किस तरह निपटना है। जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक अंशुल मेश्राम द्वारा आई एस ए द्वारा कार्य क्षेत्र में की जाने वाली गतिविधियों और संचालन में उपयोग होने वाले प्रमुख रजिस्टरों  सहित जिले की जल जीवन मिशन की वर्तमान स्थिति के विषय मे ज्ञात कराया समूह की सहभागिता सुनिश्चित कर किस तरह ग्रामीणों को अंशदान के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार  राजेश तांडेकर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन के समन्वय स्थापित करते हुए जल के दूषित होने और उससे होने वाली बीमारियों एवं नुकसान की विस्तार से जानकारी प्रदान की। वाटर एड के सुरेश कापसे एवं मनोज बनिक द्वारा जमीनी स्तर पर ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के बेहतरी के लिए वाटर एड के सहयोग की जानकारी प्रदान की। आज के प्रशिक्षण में लोकशक्ति समाज सेवी संस्था, प्रतिज्ञा विकास संस्थान, समर्थन, उरूज फाउंडेशन, संगता सहभागी संस्था, अर्शील वेलफेयर, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नेंस, प्रगति विकास संस्था, महाबोध सर्वांगीण संस्था, संगम सेवा समिति सहित जल जीवन मिशन के भावेश बावनकर वाटर एड से हेमा देवांगन उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours