अंधियारखोर में नये विद्युत वितरण केंद्र का नवागढ़ विधायक ने किया शुभारंभ 27 ग्रामों के लगभग 5211 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

Estimated read time 1 min read

बेमेतरा 22 दिसंबर 2022-छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग बेमेतरा के ग्राम अंधियारखोर में आज शुक्रवार को नये वितरण केंद्र का शुुभारंभ किया गया। वितरण केंद्र का शुभारंभ संसदीय सचिव छ.ग. शासन व विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे द्वारा किया गया। श्री बंजारे ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंधियारखोर में नया वितरण केंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, सभी विद्युतीय समस्याओं का निवारण अब अंधियारखोर में ही हो जाएगा।
कार्यक्रम में वितरण कंेद्र के विषय में प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि ग्राम अंधियारखोर में नया वितरण केंद्र का शुभारंभ हो जाने से इसके अंतर्गत 27 ग्रामों के लगभग 5211 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी, उन्हें किसी भी समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से हो सकेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा श्रीमती रेवती हिरेन्द्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours