गोविंदा को बॉलीवुड में नहीं मिला उनका हक, वरना आज सबसे बड़े सुपरस्टार होते

Estimated read time 1 min read

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा है कि गोविंदा ने जिस तरह 90s में 10 साल तक लगातार हिट फिल्में दी हैं, उन्हें उस हिसाब से इंडस्ट्री में उनका हक नहीं मिला। नहीं तो आज वह बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार होते। गोविंदा का 21 दिसंबर को 59वां बर्थडे है। उन्होंने डेब्यू के बाद ही 70 फिल्में साइन की थीं।

 
  • रोहित शेट्टी- गोविंदा को इंडस्ट्री में नहीं मिला उनका हक
  • रोहित शेट्टी- गोविंदा आज सबसे बड़े सुपरस्टार होते
  • एक्टर गोविंदा का 21 दिसंबर को 59वां बर्थडे है
बॉलीवुड में आज भले ही आज खान सुपरस्टार्स का जलवा हो, भले ही अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स हर साल 5 से 6 फिल्में कर रहे हों। लेकिन उनका स्टारडम ऐसा नहीं है जैसा कभी गोविंदा का था। गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। साल 1986 में सुपरहिट डेब्यू के बाद गोविंदा ने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। वहीं हर दिन वह एक साथ पांच-पांच फिल्मों की शूटिंग करते थे। लेकिन आज गोविंदा एक अदद हिट को तरस रहे हैं। उनके पास कोई बड़ी फिल्म नहीं है। ऐसे में गोविंदा को रिएलिटी शोज में गेस्ट अपीयरेंस से काम चलाना पड़ रहा है। इसी बीच रोहित शेट्टी ने गोविंदा और उनके स्टारडम को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। रोहित शेट्टी ने कहा है कि गोविंदा ने जिस तरह 10 साल तक लगातार हिट फिल्में दीं, उस हिसाब से उन्हें आज सबसे बड़ा सुपरस्टार होना चाहिए था।

‘गोविंदा को हक मिलता तो आज सबसे बड़े सुपरस्टार होते’

‘पिंकविला’ से बातचीत में रोहित शेट्टी ने कहा कि गोविंदा ने 90 के दशक में डायरेक्टर David Dhawan के साथ बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में दीं। दोनों की ब्लॉकबस्टर जोड़ी थी। रोहित शेट्टी बोले, ‘उस लड़के (गोविंदा) ने 10 साल तक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। उन्होंने और डेविड धवन ने ‘शोला और शबनम’, ‘राजा बाबू’, ‘आंखें’, ‘जोड़ी नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्में दीं। मुझे लगता है कि गोविंदा को उनका हक नहीं मिला नहीं तो आज वह सबसे बड़े सुपरस्टार होते। अब सोशल मीडिया है। एक चलती है तो सब चलाते हैं। लेकिन तब गोविंदा और डेविड धवन ने लगातार कई हिट फिल्में दी थीं।’

गोविंदा बोले – अपनी गरीबी याद करता हूं तो आत्मा कांप उठती है, आज भी गरीबी की बू आती है मुझसे

गोविंदा ने किया था खुलासा, इंडस्ट्री हो गई थी खिलाफ

गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने 1995 में ‘कुली नंबर 1’ से हिट सीरीज की शुरुआत की थी, जो 1997 के बाद तक चली। लेकिन कुछ साल बाद गोविंदा के करियर में ढलान आ गया और फिर वह मेनस्ट्रीम सिनेमा से दूर हो गए। वहीं गोविंदा ने कुछ समय पहले मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में खुलासा किया था कि किस तरह इंडस्ट्री में कुछ लोग उनके खिलाफ हो गए थे और उन पर अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगा दिया था। गोविंदा ने कहा था, ‘जब आप सफल होते हैं तो बहुत से लोग आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं। जब मैं 14-15 साल तक लगातार करियर के पीक पर था और सबकुछ मेरे फेवर में चल रहा था तो किसी ने भी उंगली नहीं उठाई।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours