रीपा योजना के अन्तर्गत रुचि की अभिव्यक्ति के तहत आवेदन आमंत्रित

Estimated read time 1 min read

बेमेतरा 19 दिसम्बर 2022-बेमेतरा जिले के सभी चार विकासखंडों के 8 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक रीपा में आजीविका गतिविधियों एवं उत्पादन इकाइयों के लिए टेक्निकल सपोर्ट एजेंसी का चयन किया जाना है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने बताया कि टेक्निकल सपोर्ट एजेंसी का कार्य मुख्य रूप से गतिविधि चयन, बेरोजगार युवओं/युवतियों/समितियों/महिला समूहों एवं उद्यमी का क्षमता संवर्धन, कौशल उन्नयन, बैकवर्ड एंड फॉरवर्ड लिंकेज, उत्पादों का मार्केट लिंकेज एवं ब्रांडिंग हेतु कार्य किया जाना है। साथ ही योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना एवं सिंगल विंडो क्लीयरेंस स्थापित करने की प्रणाली विकसित करना हैं। गौठान समिति एवं प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, बिजनेस प्लान (बी-प्लान) तैयार करना, प्लान का क्रियान्वयन करना आदि कार्य भी है। इस हेतु प्रत्येक रीपा के लिए आवश्यक स्टाफ स्थाई रूप से नियुक्त करना होगा। जिसे जनपद पंचायत स्तर के  सहयोग से रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। साथ ही साथ जिला स्तर पर एक समन्वयक/मैनेजर नियुक्त करना होगा, जिसका उत्पादन, विपणन एवं ब्रांडिग/पैंकेजिंग में कार्य अनुभव न्यूनतम 03 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन होगा।
इस हेतु इच्छुक संस्थाओं/फर्म से 30 दिसम्बर 2022 शाम 5ः00 बजे तक मोहरबंद प्रपत्र में रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित किया गया है। अन्य नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा के सूचना पटल पर एवं बेमेतरा जिले की वेबसाइट https://bemetara.gov.in पर उपलब्ध है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours