बाबा गुरू घासीदास के वचन ‘मनखे मनखे एक समान’ आज भी प्रासंगिक: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

Estimated read time 1 min read
गुरु बाबा घासीदास जयंती में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री हुए शामिल


रायपुर, 18 दिसम्बर 2022/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व सतनामी समाज के जगतगुरु गुरु रूद्रकुमार राजधानी रायपुर के सेन्ट्रल जेल में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने  सेन्ट्रल जेल परिसर में  आयोजित बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह में जोड़ा जैतखाम की विधिवत पूजा-अर्चना कर श्वेत पालो चढ़ाया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने बंदियों को गुरू घासीदास जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बंदियों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में बंदियों ने पंथी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि लोगों को संत शिरोमणि परमपूज्य गुरू बाबा घासीदास जी के संदशों को आत्मसात् करें और उनके बताए हुए सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि हमेशा ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे दूसरों को किसी प्रकार का दुःख न हो। उन्होंने कहा कि लोगों को जीवन स्वेत पालो की तरह सफेद, स्वच्छ और साफ-सुथरा रखना चाहिए। सतनामी समाज का इतिहास बहुत ही संघर्ष से परिपूर्ण और गौरवशाली रहा है। जिसकी संपूर्ण जानकारी सतनामी समाज के वेबसाइट जगत गुरू सतनाम पंथ डॉट कॉम में उपलब्ध है। इस वेबसाइट के जरिए समाज के इतिहास को भलि-भांति जाना जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष होने वाले इस भव्य आयोजन का विगत 02 वर्षो से कोरोना काल के कारण आयोजन नहीं हो पाया। गुरू घासीदास  जयंती  कार्यक्रम में सतनामी समाज के जगतगुरू गुरू रूद्रकुमार को अपने बीच देखकर जेल के बंदियों में बड़ा उत्साह और प्रसन्नता का माहौल था और बंदियों ने पूरे जोश-खरोश के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनभावक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री योगेश क्षत्री, जेलर श्री एम.एम. प्रधान, जेल कल्याण अधिकारी श्री निलेश पाण्डेय सहित बंदीगण उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours