पीजी कॉलेज के रेडक्रॉस इकाई द्वारा कंबल वितरण

Estimated read time 1 min read
 कांकेर। भानुप्रताप देव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में संचालित रेडक्रॉस इकाई द्वारा नरहरपुर तहसील के दूरस्थ वनांचल ग्राम-गंवरसिल्ली में जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया गया।   प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के मार्गदर्शन एवं रेडक्रॉस प्रभारी प्रो. एन.आर. साव के प्रयास से दानदाताओं कोठारी पेट्रोल पंप के संचालक राजगोपाल कोठारी, प्रो. एन.आर. साव एवं डॉ डी.एल. पटेल के सहयोग से 34जरुरतमंद लोगों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए कंबल का वितरण किया गया। पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी, विधायक कांकेर एवं संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, विशेष अतिथि हेमंत ध्रुव, अध्यक्ष जिला पंचायत, कांकेर, हेमनारायण गजबल्ला, उपाध्यक्ष जिला पंचायत, कांकेर, पर्वत सिंह शोरी, सरपंच ग्राम पंचायत गंवरसिल्ली एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सरला आत्राम, प्राचार्य, पीजी कॉलेज कांकेर द्वारा ग्राम गंवरसिल्ली के जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया गया। अतिथियों द्वारा महाविद्यालयीन रेडक्रॉस इकाई के इस सेवा कार्य का सराहना किया गया एवं भविष्य में भी ऐसे ही सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य अनिता वट्टी,ग्राम गंवरसिल्ली के सोमलाल निषाद, सुखुराम शोरी, बिहारी लाल शोरी के अलावा महाविद्यालय के डॉ.बसंत नाग, प्रो. विजय बेसरा, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो. अलका केरकेट्टा, प्रो. आशीष नेताम, एस.आर अहरवाल, अतिथि व्याख्याता देवेंद्र कुमार, दीपक निषाद, शहाना शेख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। महाविद्यालयीन रेडक्रॉस इकाई के इस सेवा कार्य के लिए पवन सेन, जिला संगठक, यूथ रेडक्रॉस इकाई ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours