इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में दिखा वन भैसों का झुंड

Estimated read time 1 min read
बीजापुर 18 दिसंबर 2022- जिले के इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में 6 वन भैसों का झुंड हाल ही में  देखा गया है। इंद्रावती टाइगर रिज़र्व प्रबंधन  द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैसा के जनसंख्या वृद्धि, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिज़र्व श्री धम्मशील गणविर ने बताया कि वन भैसों के संरक्षण के लिए पेट्रोलिंग गार्ड व ग्रामीणों के साथ मिलकर निगरानी किया जा रहा है ताकि इनका संरक्षण किया जा सके। इंद्रावती टाईगर रिज़र्व क्षेत्र की सीमा  महाराष्ट्र से लगे होने से वन भैसों का आवागमन दोनों क्षेत्रों में होता है । इसके लिए इंद्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा महाराष्ट्र राज्य के गड़चिरोली वन विभाग से समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि की साथ मिलकर वन भैंसे के संरक्षण और संवर्धन का कार्य किया जा सके ।
भारत में वन भैंसा प्रमुखतः असम व छत्तीसगढ़ में पाया जाता है। वन भैंसा छत्तीसगढ़ में दुर्लभ एवं संकटग्रस्त प्रजातियों में से एक है। 2800 वर्ग किलोमीटर में फैले इंद्रावती टाइगर रिज़र्व वन भैंसों के लिए उपयुक्त प्राकृतिक रहवास  है जिसके कारण यहा वन भैंसा अधिक संख्या में देखने को मिलते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours