मूल्यांकन प्रणाली के सभी मानकों पर खरा उतरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्री राम नगर कांकेर

Estimated read time 1 min read
राष्ट्रीय गुणवत्ता

उत्तर बस्तर कांकेर 02 दिसम्बर 2022ः-मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीराम नगर कांकेर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली (एनक्यूए) सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। केन्द्रीय राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली टीम ने 21 व 22 सितंबर 2022 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्री राम नगर कांकेर का दौरा कर अनेक मानकों पर परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट केन्द्र को सौंपी थी। कांकेर सहित  छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य संस्थानों में भी यह मूल्यांकन किया गया, जिनमें से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर ने 86.7 प्रतिशत एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जांजगीर चांपा ने 88.2 प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं श्रीराम नगर कांकेर ने सर्वाधिक 94.6 अंकों सहित स्वास्थ्य मानक गुणवत्ता में राज्य में सर्वोच्च प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि नगरीय क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मूल्यांकन में भी यह अब तक का सबसे उच्चतम है। इस मूल्यांकन में एनक्यूएस कार्यक्रम के तहत तीनों संस्थान को गुणवत्ता (एनक्यूए) सर्टिफिकेट दिया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में स्थापित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र जो राज्यों को तकनीकी सहायता जुटाने के प्रावधान, स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए क्षमता निर्माण और नीति व रणनीति विकास में सहायता प्रदान करती है।
अपर सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत शासन नई दिल्ली के रोली सिंह, सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री आर. प्रसन्ना को 25 नवंबर 2022 को जारी अर्द्ध शासकीय पत्र के माध्यम से अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि इस उपलब्धि के लिए मैं आपको और राज्य की नागरिकों को बधाई  देती हूॅ। आपके राज्य के तीन स्वास्थ्य संस्थान, राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन प्रणाली के सभी मानकों पर खरा उतरकर स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है। ये संस्थान आम नागरिकों को उत्कृष्ट स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours