28 नवंबर सोमवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Estimated read time 1 min read

कवर्धा, 26 नवम्बर 2022। कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कार्यालय परिसर में 28 नवंबर सोमवार को प्रातः 12 बजे से दोपहर 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सामाजिक विकास सेवा संस्थान, द्वितीय तल, उमा श्री परिसर, दूरभाष कार्यालय रोड, बिलासपुर द्वारा कांउसलर के 02 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक/एमबीए/इंजीनियरिग/एमएसडब्ल्यू उत्तीर्ण, वेतन 10,000-20,000), स्टेट मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के 5-10 पद ( न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमबीए/इंजीनियरिग/एमएसडब्ल्यू उत्तीर्ण, वेतन  12,000-20,000), डिवीजन मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के 10-20 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं मार्केटिंग का कार्यानुभव, वेतन 10,000-20,000), जिला मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के 30-50 पद ( न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं मार्केटिंग का कार्यानुभव, वेतन 12,000-20,000), ग्राम रिप्रेसेंटेटिव के 70-100 पद ( न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं मार्केटिंग का कार्यानुभव, वेतन रू. 1,500$इन्सेन्टिव) पर भर्ती किया जाना है। उक्त समस्त पदों हेतु आयुसीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य है। यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, आवेदन तथा चयन के लिए कोई भी फीस नहीं लिया जाएगा।
जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours