रायपुर। प्रदेश में 1 से 3 नवंबर तक होने वाले राज्योत्सव ओर अंतरराष्टीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का सर्व आदिवासी समाज ने बहिष्कार किया है । एक प्रेस विज्ञप्ति में समाज के अध्यक्ष बी एस रावटे ओर गोंडवाना समाज समन्वय समिति के सदस्यों ने बताया है कि वे 1से3 तक के कार्यक्रमो का बहिष्कार इसलिये करेंगे क्योंकि आदिवासियों को 32 फीसदी आरक्षण से वंचित किया गया है ।राज्य सरकार 1 माह बाद भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट नही पहुची है । इस मामले से सरकार का रवैया आदिवासियों के हक में नही है ।साथ ही अब आदिवसी लोगो 15 नवंबर को रेल रोको आंदोलन करेंगे ,मालवाहक रोकेंगे। सांसदों ,विधायको के घरों के सामने नगाड़ा बजेवँगे ।ताकि वे 32 फीसदी आरक्षण के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करे। बलरामपुर में आदिवासी अधीक्षकों के लिये जारी उस आदेश का भी विरोध किया जा रहा है जिसमे कहा गया है कि आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए छात्रो को छुट्टी दे ताकि वे राज्योत्स में शामिल हो।
+ There are no comments
Add yours