*भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में आदिवासी विरोधी कांग्रेस सरकार की पराजय तय : कौशिक*

Estimated read time 0 min read
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के तहत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के के हाथों चारामा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करवाया एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगल भवन भानुप्रतापपुर के प्रागंण में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि चारामा मंडल सहित संपूर्ण भानुप्रतापपुर विधानसभा में माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। कार्यकर्ताओं में आपार उत्साह एवं आत्मविश्वास देखने से स्पष्ट है कि भानुप्रतापपुर में इस बार भाजपा को प्रचंड मतो से विजयी प्राप्त होगी। श्री कौशिक ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं के साथ वादाखिलाफी कर महिलाओं को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दीया जा रहा है, जिस तरह से आदिवासियों को आरक्षंण से वंचित रख कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है, इससे स्पष्ट है कि भानुप्रतापपुर की जनता वादाखिलाफी भूपेश सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश को कर्ज डुबोने वाली भूपेश सरकार प्रदेश की जनता को न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे पा रही न ही मैचिंग ग्रांड की राशि।
 इस अवसर पर उपस्थित भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम जी को प्रचंड मतों से विजय दिलाने में हम सब हर संभव प्रयास करेंगे और भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रचंड मतों से विजय प्राप्त करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी ने कहा कि इससे इस वर्ष भाजपा की सरकार तो नहीं बन पाएंगी परन्तु इससे वादाखिलाफी भूपेश सरकार के भीतर भय का वातावरण जरूर उजागर होगा। इस दौरान राजनांदगाव सांसद श्री संतोष पाडेय जी, सांसद सुनिल सोनी जी, कांकेर सांसद मानोज मंडावी जी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव जी, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी. भाजपा युवा मोर्चा के सह प्रभारी ओ पी चौधरी जी, भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम जी, धमतरी विधायक रंजना साहू जी मस्तुरी विधायक कृष्णमुर्ति बांधी जी, पूर्व विधायक श्रवण कुमार जी, चारामा मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश जोतवानी जी एवं समस्त शक्ति केन्द्र प्रभारी, बूथ प्रभारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours