जल जीवन मिशन: निर्माण कार्यों की हो रही लगातार समीक्षा

Estimated read time 1 min read

रायपुर, 10 नवम्बर 2022/ राज्य के ग्रामीण अंचलों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत तेजी से घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी कड़ी में धमतरी कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में श्री एल्मा ने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज जल प्रदाय योजना, सोलर आधारित योजना तथा समूह जल प्रदाय योजनाओं की एजेण्डावार समीक्षा की। उन्होंने पाइपलाईन विस्तार, टंकी स्थापना तथा घरेलू नल कनेक्शनों के प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्टर ने पिछले सप्ताह की अपेक्षा कार्यों में प्रगति नहीं आने पर नाराजगी जतायी तथा ठेकेदारों से नियत समयावधि में ही कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा लंबित कार्यों को अगले सप्ताह तक पूरा कराने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से योजनावार तथा कार्य पूर्णता की प्रतिशतवार अद्यतन जानकारी ली। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जलजीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना के 260 स्वीकृत कार्यों में से 18 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और 242 कार्य प्रगति पर है।

इसी तरह सिंगल विलेज योजनांतर्गत कुल 253 कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। जिनमें से दो पूर्ण हो चुके हैं, 44 अप्रारम्भ हैं तथा शेष कार्य प्रगति पर हैं। सोलर आधारित जलप्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 80 स्वीकृत कार्यों में से 40 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त समूह जल प्रदाय योजना के तहत प्रस्तावित पांच योजनाओं की प्रगति की जानकारी बैठक में दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, क्रेडा, स्कूल शिक्षा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours