शासकीय योजनाओें व सेवाओं का लाभ लेने आधार कार्ड में कराना होगा डाक्यूमेंट अपडेट

Estimated read time 1 min read

आधार कार्ड में डाक्यूमेंट अपडेट कराने कलेक्टर ने की आम नागरिकों से अपील
बेमेतरा 07 नवम्बर 2022-भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) क्षेत्रिय कार्यालय हैदराबाद के अनुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं व सेवाओं के लाभ लेने हेतु आधार कार्ड का डाक्यूमेंट सत्यापन किया जाना जरुरी है। इसके लिए 10 वर्ष पूर्व बने हुए आधार कार्डों का सत्यापन (दस्तावेज अपडेट) किया जाना है।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के आम नागरिकों से आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील किए हैं। ज्ञात हो कि आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान प्रमाण के रुप में जारी पहचान पत्र है। आधार कार्ड का उपयोग विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने हेतु किया जा रहा है। इन सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ निरंतर जारी रखने हेतु आधार डाक्यूमेंट के डाटा को अपडेट रखना चाहिए, जिससे आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में किसी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए 10 वर्ष पूर्व हुए आधार कार्ड में डाक्यूमेंट अपडेट किया जाना जरुरी है।
ई-जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले के सभी आधार केन्द्रों में आधार डाक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क 50 रुपये के साथ प्रदान की जा रही है। नागरिक आधार पोर्टल पर ऑनलाईन तरीके से वेबसाईट myaadhar.uidai.gov.in में स्वयं या अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में पहुंचकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आधार अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए हितग्राही को निकटतम आधार सेवा केन्द्रों में अपना आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ (पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, पेंशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोट साईज फोटो) इत्यादि लेकर अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।
आधार डाक्यूमेंट अपडेट रहने से ‘‘एक राष्ट्र एक राशनकार्ड’’ कार्यक्रम के तहत देश में कहीं भी राशन प्राप्त करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। आधार कार्ड अपडेट रहने से विभिन्न शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों में लाभ ले सकते हैं। वहीं बैंक में खाता खोलने, मोबाईल फोन का सिम लेने, आईटी रिटर्न भरने, ई-वेरिफिकेशन, बैंक ऋण आवेदन, छात्रवृत्ति सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के साथ ही लापता व्यक्ति की खोज में भी आधार नम्बर के जरिए मदद मिलती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours