मॉडल ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन

Estimated read time 1 min read
उत्तर बस्तर कांकेर 30 दिसम्बर 2022ः-मॉडल ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुमीत अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं उपसंचालक पंचायत कमल सिदार के सहयोग से ट्रांसफार्मिंग इंडिया फाउंडेशन संस्था द्वारा जिले में मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयी, एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत कांकेर में तथा दो दिवसीय क्षेत्र प्रदर्शन जिले के ग्राम पंचायत कोदागांव में 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित की गयी। उक्त कार्यशाला में कंसलटेंट दिल्ली पंकज पाण्डेय एवं राज गुप्ता कंसलटेंट रायपुर द्वारा प्रतिभागियों को मॉडल ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के विभिन्न चरणों से अवगत कराया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु वातावरण का निर्माण, स्थिति का विश्लेषण, बेस लाइन सर्वे, क्षेत्र भ्रमण, आवश्यकता का निर्धारण, जीपीडीपी का प्रारूप तैयार करना, जीपीडीपी का ग्राम सभा से अनुमोदन उपरांत निगरानी एवं मूल्यांकन पर विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला में पंचायतों द्वारा लिए जाने वाले 09 संकल्पों के बारे में  विस्तार बताया गया जो जीपीडीपी की प्रक्रिया का मूल आधार है और इनको समझना बहुत महत्वपूर्ण है। योजना निर्माण की पूरी प्रक्रिया के अंत में बीपीआरपी एवं जीपीडीपी को समाहित करने के  बारे में विस्तार से बताया गया। उक्त कार्यशाला में पंचायत उप संचालक, जिला समन्वयक कांकेर ;राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, टैरिफ की टीम, सभी लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी कर्मचारी, बीपीआरसी संकाय सदस्य तथा ग्राम पंचायत कोदागाँव के सरपंच, सचिव एवं ग्रामवासी  उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours