बेमेतरा जिले में 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया गया सुशासन सप्ताह

Estimated read time 1 min read

बेमेतरा 24 दिसम्बर 2022-सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ‘‘प्रशासन गांव की ओर 2022’’ अभियान के दौरान 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 तक जिला बेमेतरा में सुशासन सप्ताह आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत जिला बेमेतरा में कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में ‘‘सुशासन सप्ताह’’ 23 दिसम्बर को कलेक्टोरेट परिसर के दिशा-सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जन शिकायतों के निवारण, सेवा प्रदाय संबन्धी आवेदन पत्रों का निराकरण सहित सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर ढंग से सुलभ कराये जाने पर बल दिया गया। प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रामकुमार सोनकर के द्वारा बताया कि विभिन्न पोर्टल से प्राप्त लगभग 8424 आवेदनों का ऑनलाईन निराकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, विश्वास राव मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, लीड बैंक ऑफिसर, जनसूचना अधिकरी, ई-जिला प्रबंधक, जिला श्रम अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours