जगदलपुर, 22 दिसंबर 2022/ केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर में पिछले दिनों पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक अनुभाग के छात्रों ने अपने सदन के अन्तर्गत नृत्य प्रस्तुति दी। संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार पॉल व प्रधान अध्यापक कमल नारायण सोनी द्वारा बच्चो का प्रोत्साहन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली अ के कबीर, पहली स की यशिका राव, पहली ब के अरनव पटेल ने सब जूनियर वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में कक्षा तीसरी ब की आन्या पाल, पांचवी ब की पद्मजा मिश्रा, पांचवी स की अनुष्का तथा पांचवी अ की पूर्वी मानवानी ने अच्छा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुश्री साधना प्राथमिक शिक्षिका तथा विद्यालय के समस्त प्राथमिक शिक्षकों का सहयोग रहा।
केन्द्रीय विद्यालय में किया गया एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours