शाला प्रबंधन समिति के तत्वाधान में स्वामी आत्मानंद स्कूल विश्रामपुरी में बालक पालक शिक्षको के बैठक सपन्न

Estimated read time 1 min read

केशकाल/विश्रामपुरी – आज दिनांक 17-12- 2022 दिन शनिवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल विश्रामपुरी में पालक, बालक, शिक्षक एवं शाला प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वाधान में बैठक सम्मानित रमेश कुमार यादव अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य सम्मानित के के नाग के अध्यक्षता, बी आर सी फूलसिंह मरकाम तथा समस्त व्याख्याता शिक्षक एस एम सी के पदाधिकारियों सदस्यों एवं पालको का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया जिसमें तीन दिवसीय दिनांक 22,23,24-12-2022मे वार्षिकोत्सव समारोह आंनद मेला,खेल कूद, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। इस आयोजन हेतु पालकों एवं शाला प्रबंधन समिति के द्वारा प्रत्येक छात्र 200/-सहर्ष देंने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। तथा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सम्माननीय इमरान आडवानी,शाजिद आडवानी,जफर आडवानी ने तीन दिन की भोजन व्यवस्था हेतु चावल देने की सहमति जताई है। सम्माननीय नेमीचंद पांडे के द्वारा खेल सामग्री देने हेतु सहमति प्रदान किए हैं साथ ही सम्मानीय कमलेश ठाकुर के द्वारा टेंट व्यवस्था तथा बिश्राम मरकाम पेट्रोल पंप की ओर से फूलसिंह मरकाम द्वारा ₹5000 रुपए इस कार्यक्रम में देने हेतु अपनी सहर्ष सहमति प्रदान किए हैं यदि कोई बालक या सम्मानीय जन इस कार्यक्रम हेतु सहर्ष सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो

शालेय परिवार स्वामी आत्मानंद के प्राचार्य से संपर्क कर अपना सहमति दे सकते हैं। इस बैठक में श्री फूलसिंह मरकाम बी आर सी के द्वारा श्रेष्ठ पालकत्व विषय पर पालकों,शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों सदस्यों एवं शाला के समस्त स्टाफ को व्याखान दिया गया। इस बैठक में श्री आर आर मंडावी व्याख्याता के साथ समस्त स्टाफ थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours