नव वर्ष की स्वागत पार्टियों के लिए प्रशासन और होटल संचालकों की बैठक

Estimated read time 0 min read
रायपुर 17 दिसंबर 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार श्री एन. आर. साहू, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, रायपुर एवं श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, रायपुर की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर 2022 को रेडकास सभाकक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर में आगामी नववर्ष आगमन कार्यक्रम के आयोजन दृष्टिगत रखते हुये रायपुर शहर के सभी होटल, मैरिज पैलेस, क्लब एवं कैफे के संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा नववर्ष कार्यक्रम के शांति पूर्वक एवं सुरक्षित रूप से मनाये जाने के संबंध में सभी संचालकों को निर्देशित किया गया कि कोलाहल अधिनियम का पूर्ण रूप से पालन किया जावे यदि इस संबंध में शिकायत प्राप्त होगी तो कार्यवाही की जावेगी।
कार्यक्रम आयोजन स्थल में सी. सीटी.वी. कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। एनजीटी एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों के अधीन नववर्ष आगमन के दौरान पटाखे फोड़ने के संबंध में निर्धारित समय का पालन किया जावें साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि यदि शराब पिलाया जायेगा तो विधिवत लायसेंस प्राप्त करना होगा एवं लायसेंस में निर्धारित समय का पूर्णतया पालन करना होगा इस संबंध में प्रशासन द्वारा जॉच दल का गठन किया जावेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, रायपुर ने सभी संचालकों को निर्देशित किया कि वाहन पार्किंग छमता के अनुसार ही अतिथियों को आमंत्रित किया जावे यदि वाहन रोड में पार्क किया हुआ रहेगा तो वाहन जप्ती की कार्यवाही की जावेगी । रात्रि 12.30 बजे के बाद कार्यक्रम का आयोजन नही किया जावेगा इस संबंध में भी आयोजको / संचालको को निर्देशित किया गया है।
कार्यक्रम आयोजन के पूर्व जिला प्रशासन सूचित कर अनुमति प्राप्त करना होगा । कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर आयोजक / संचालक के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी इस संबंध में सभी को अवगत कराया गया है । धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त बैठक समाप्त की गई । बैठक में श्री देवचरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पश्चिम, रायपुर, श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, रायपुर, श्री, गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, रायपुर सहित विभिन्न होटल, मैरिज पैलेस, क्लब एवं कैफे के संचालक उपस्थित रहें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours