155643 परिवारों को घरेलू नल जल कनेक्शन प्रदाय करने का लक्ष्य

Estimated read time 1 min read

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
बेमेतरा 24 नवम्बर 2022-कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कल जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सदस्य सचिव ने समिति को अवगत कराया कि जिले को वर्ष 2021-22 के लिए 85977 एवं वर्ष 2022-23 के लिए 69666 कुल 155643 परिवारों को घरेलू नल जल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 209 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 479 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है। अभी तक 209 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 44515 एफएचटीसी एवं 479 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 106829 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 209 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 479 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई। तथा अभी तक 645 निविदाओं के ग्राम 206 रेट्रोफिटिंग योजना, 324 एकल ग्राम योजना में कुल 116338 एफएचटीसी हेतु राशि रू. 415.72 करोड़ के कार्यादेश जारी किये गये शेष निविदा प्रक्रियाधीन है। निविदा आमंत्रण के पश्चात् न्यूनतम दर 28 से 32 प्रतिशत अधिक एसओआर प्राप्त हुये 26 योजनाओं के लिए पूर्व में जारी प्रशासकीय स्वीकृति की निरंतरता में पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। सदस्य सचिव द्वारा 13 सितम्बर 2022 से 21 नवम्बर 2022 तक की गई विभिन्न मदों में प्राप्त आबंटन एवं व्यय की जानकारी से समिति को अवगत कराया गया। कुल 31 निविदाओं के दर प्राप्त किये गये। जिसे समिति मंे स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गई। बैठक में कार्यपालन अभियंता पीएचई एवं सदस्य सचिव आशालता गुप्ता, समिति के सदस्यों में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन सीएस शिवहरे, उप संचालक कृषि एमडी डडसेना, डीईओ अरविन्द मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बिद्याधर पटेल, जिला जनसंपर्क अधिकारी, रेंजर माधुरी तिवारी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours