सीख कार्यक्रम द्वारा होगा शैक्षिक वातावरण का निर्माण हर गांव में होंगे सीख केंद्र का संचालन

Estimated read time 1 min read

बीजापुर  19 नवम्बर 2022-  कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के द्वारा यूनिसेफ एवम समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सीख कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में समुदाय के नेतृत्व मे सीख केंद्र का संचालन किया जाएगा इसी के तहत 

 जिले के विकासखण्ड बीजापुर, भोपालपटनम,भैरमगढ़ और उसूर के संकुल समन्वयको को 1 दिवसीय प्रशिक्षण समर्थ व यूनिसेफ से आए सीख मास्टर ट्रेनर एवम कम्युनिटी मोबिलाइजर देवेंद्र सिंह राजपूत जी द्वारा दिया गया प्रशिक्षण के दौरान यूनिसेफ के अकादमिक और तकनीकी समूह ने भाषा गणित, विज्ञान, खेल के गतिविधि आधारित सरल और रोचक वीडियो बनाकर स्कूल और समुदाय को भेजे जाएंगे सीख प्रोग्राम के माध्यम से पालकों और समुदाय की सहभागिता से बच्चों के लिए मजेदार और सरल सीखने-सिखाने के अवसर तैयार किया गया है सीख कार्यक्रम को स्वयंसेवी (सीख मित्र) के माध्यम से किया जाएगा ये सीख मित्र समुदाय के ही पढ़े लिखे युवा हैं, जो कि समाज सेवा के प्रति समर्पित है। कुछ समर्पित शिक्षक भी इसमें शामिल है, जिन्होंने बच्चों के सीखने में मदद करेंगे इसके साथ ही राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवम यूनिसेफ छत्तीसगढ़ इकाई के संयुक्त प्रयास से श्रेष्ठ पालकत्व कार्यक्रम का भी क्रियान्वयन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्धघाटन जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल  द्वारा किया गया इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक श्री एम वी राव, श्री श्रीनिवास येटला , सीख कार्यक्रम समन्वयक निकिता देव , SMC प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर श्री रमन झा, श्री प्रेमप्रकाश चापड़ी तथा 4 ब्लॉक से आए 40 मास्टर ट्रेनर शामिल हुए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours