छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव का होगा आयोजन

Estimated read time 1 min read

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 नवम्बर 2022/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। विगत वर्षों में भी यह आयोजन कराया जाता रहा है। आयोजन का स्तर विकासखण्ड (युवा उत्सव) 15 नवम्बर 2022 तक, जिला (युवा उत्सव) 16 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2022 तक, संभाग (युवा उत्सव) 11 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक तथा राज्य (युवा उत्सव) 12 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक होगा। जिसमें 15 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकते है। जिसके लिए आयु संबंधित प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड जन्म प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज) पंजीयन के समय लाना अनिवार्य है।
सहायक संचालक सह प्रभारी खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा वर्ग में आयोजित की जाने वाली विधायों में लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिंदी भाषा, छत्तीसगढ़ी भाषा) शास्त्रीय इन गायन (हिंदुस्तानी/कर्नाटक शैली), सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम (शास्त्रीय वादन) गिटार, (भारतीय/पाश्चात्य शैली), मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडि़शी शास्त्रीय नृत्य),भरतनाट्यम (शास्त्रीय नृत्य) कत्थक, शास्त्रीय नृत्य) कुचीपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य) तात्कालिक भाषण को शामिल किया गया है।
उपरोक्त विधाओं के अतिरिक्त निम्नांकित विधाएं भी शामिल होगी जिनमें सुआ, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौरा गेड़ी दौड़, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल चित्रकला (छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के एक चित्रण के आधार पर), वाद विवाद (तात्कालिक एवम् समसामयिक विषयक), क्विज, निबंध, कबड्डी (महिला एवं पुरुष) खो-खो (महिला एवं पुरुष) कुश्ती के अलावा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणानुसार राज्य के लोक साहित्य को शामिल किया जाना हैं। छत्तीसगढ़ राज्य विविध संस्कृति एवं विभिन्न बोलियों वाला प्रदेश है अतएव जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला जैसे (पेंटिंग, हैंडीक्राफ्ट, भित्तिचित्र एवं अन्य) लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंडी हल्बी, कुडूख, पंडवानी, भरथरी, गम्मत आदि एवं अन्य सभी लोग भाषा के जो भी लोक कलाकार प्रस्तुति देना चाहे, यदि वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हो उन सभी को जिला स्तर पर शामिल किया जाएगा। प्रत्येक विधा में निर्धारित संख्या के आधार पर ही प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
विकासखण्ड युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को ही जिला स्तरीय युवा उत्सव में एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को ही संभाग स्तर पर भाग लेने की पात्रता होगी। विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव के आयोजन में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक प्रतिभागी विकासखण्ड सारंगढ़ में श्री कौशल ठाकुर व्यायाम शिक्षक मोबा.नं.99771-15799 से संपर्क कर सकते है। इसी तरह विकासखण्ड बरमकेला में व्यायाम शिक्षक श्री प्रमोद यादव मोबा.नं. 99079-11861 एवं श्री दिनेश पटेल मोबा.नं.97526-30900 तथा विकासखण्ड बिलाईगढ़ में श्री नरोत्तम सिंह नेताम व्यायाम शिक्षक मोबा.नं. 81030-31929 में संपर्क कर सकते है। जिला स्तरीय युवा उत्सव-दिनांक 16 नवम्बर से 10 दिसम्बर के मध्य होगा। जिसके लिए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में श्री अमित सिंह मरकाम सहायक संचालक मोबा.नं.81091-38905 पर संपर्क कर सकते है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours