महाविद्यालयों में होगी भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता

Estimated read time 1 min read

बेमेतरा 11 नवम्बर 2022-स्वीप कार्यक्रम के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा उच्च शैक्षणिक संस्थानों हेतु चार स्तरीय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के सभी महाविद्यालयों में 15 नवम्बर 2022 तक महाविद्यालय स्तरीय एवं जिले के चिन्हित महाविद्यालय में 18 नवम्बर 2022 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित भाषण प्रतियोगिता का विषय “लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका” निर्धारित किया गया है। महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवम्बर 2022 तक किया जाकर जिले के चिन्हित महाविद्यालय को प्रपत्र में जानकारी भेजने तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवम्बर 2022 को किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिला स्तरीय महाविद्यालयीन भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार दिये जाएंगे। जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को शामिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा (चिन्हित) के प्राचार्य को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम एवं निर्देशानुसार महाविद्यालयीन एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर अवगत कराने के निर्दश दिये है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours