जर्जर भवन होने के कारण बेमेतरा जिले में 16 मतदान केन्द्र बदले भारत निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी

Estimated read time 1 min read

बेमेतरा 10 नवम्बर 2022-मतदान केन्द्र युक्तियुक्तरण के तहत भवन जर्जर होने के कारण जिले के साजा एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 16 मतदान केन्द्र के भवन परिवर्तन के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमोदन प्रदान किया है। फलस्वरूप दोनो विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया गया है।
68 साजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 10 रमपुरा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन रमपुरा के स्थान पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन रमपुरा निर्धारित किया गया है। इसीप्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 64 गडुवा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन, मतदान केन्द्र 124, 125 साजा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय, मतदान केन्द्र 165 परपोड़ी में शासकीय नवीन महाविद्यालय, 166 परपोड़ी में शासकीय हाई स्कूल भवन, 177, 178 देवकर में कन्या हाई स्कूल भवन, 179 देवकर में बालक पूर्व माध्यमिक शाला भवन को मतदान केन्द्र भवन बनाया गया हैै। विधानसभा क्षेत्र 70 नवागढ़ के मतदान केन्द्र 15 अमलडीहा में प्राथमिक शाला भवन, 53 कुवंरा में पूर्व माध्यमिक शाला भवन, 103 गोढ़ीकला में शासकीय हाई स्कूल, 132 हाथाडांडू में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन, 150 नवागढ़ में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, 151 नवागढ़ में शासकीय प्राथमिक शाला भवन मातापारा एवं मतदान केन्द्र 154 नवागढ़ में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन को मतदान केन्द्र बनाया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours