जख्मी कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेगा ये खिलाड़ी, सामने आई बड़ी जानकारी

Estimated read time 1 min read

  रोहित शर्मा चोटिल हैं, जिसकी वजह से उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलना काफी मुश्किल है. अब उनके कवर में बोर्ड किसी दूसरे प्लेयर को लाने वाला है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनके हाथ के अंगूठे में चोट आई है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. आपको बता दें भारतीय टीम बांग्लादेश से ओडीआई सीरीज हार चुकी है. टीम 0-2 से पिछड़ गई है. अब 10 तारीख को होने वाले वनडे के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी. लेकिन इसमें कप्तान रोहित शर्मा का खेलना काफी मु्श्किल है.

रोहित शर्मा की जगह कौन लेगा?

ऐसा कहा जा रहा है कि भारत-ए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को 14 दिसंबर के दिन होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के कवर के तौर पर बुलाया जा सकत है. बता दें रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके बाए अंगूठे की हड्डी खिसक गई थी. जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि वह टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि ‘अभिमन्यु ईश्वरन ने ए टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जमाए हैं. वह सिलहट में दूसरा ए टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.’

कैसे प्लेयर हैं ईश्वरन?

ईश्वरन ने पहले ए टेस्ट में 141 रन बनाए बनाए थे वहीं दूसरे मैच में 157 रन जड़े थे. जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल रहेंगे और पारी की शुरूआत शुभमन गिल कर सकते हैं.

रविंद्र जडेजा खेलेंगे टेस्ट

रविंद्र जडेजा काफी वक्त से चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे थे. एशिया कप में चोट लगने के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद उनका यह पहला मैच होने वाला है. इधर मोहम्मद शमी भी चोटिल हैं, उनकी जगह बोर्ड उमरान मलिक को जगह दे सकता है. आपको बता दें पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर को चटगांव में होगा. वहीं दूसरा मैच 22-26 दिसंबर को ढाका में होगा.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours