आदिवासी आरक्षण कटौती मुद्दे पर भाजपा ने संतराम नेताम विधायक बंगला के समक्ष कांग्रेस सरकार को घेरा

Estimated read time 0 min read

आदिवासी आरक्षण कटौती मुद्दे पर भाजपा ने संतराम नेताम विधायक बंगला के समक्ष कांग्रेस सरकार को घेरा
केशकाल –

आदिवासियों के पूर्व आरक्षण 33% को कटौती कर 20% करने के खिलाफ दिनांक 22/10/2022 को भाजपा मण्डल केशकाल के अध्यक्ष रामेश्वर उसेन्डी एवं पूर्व विधायक सेवक राम नेताम के नेतृत्व में संतराम नेताम विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण के केशकाल स्थित बंगला को घेरने आये भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा विधायक बंगले के सामने बाहर से वहाँ के सड़क मार्ग पर बेरिकेट लगाकर पुलिस के कड़ी सुरक्षा के साथ विधायक बंगला के अंदर प्रवेश पर रोक लगाया गया । आंदोलन कारियों द्वारा बंगला के सामने सड़क पर संतराम नेताम एवं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के स्तीफा की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया गया तथा कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे बाजी करते हुये आदिवासियों के लिए पूर्व निर्धारित आरक्षण 33% कटौती के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए पूर्व 33% आरक्षण लागू करने की मांग की । आंदोलनकारियों द्वारा संतराम नेताम के बंगले को घेरने का प्रयास विफल रहा आंदोलनकारियों में भाजपा कार्यकर्ताओ की संख्या भी बहुत कम देखा गया है। आंदोलनकारियों से चर्चा करने के लिए संतराम विधायक द्वारा अपने प्रतिनिधि सगीर अहमद कुरैशी प्रदेश सचिव एवं निज सचिव अमरनाथ राणा के माध्यम से संदेश भेजकर बंगला अंदर बुलाने का संदेश भाजपा नेताओं को दिया गया किन्तु भाजपायों द्वारा संतराम नेताम के प्रस्ताव को ठुकराते हुए नुक्कड़ सभा के बाद सड़क से ही वापस लौटना पड़ा।
भाजपा कार्यकर्ताओ का संतराम नेताम का घेराव वाला सूचना मिलते ही शोभराज अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक कोण्डागांव एवं शंकर लाल सिन्हा एसडीएम व भूपत सिंह धनेश्री एसडीओपी, आशुतोष शर्मा तहसीलदार केशकाल आंदोलन स्थल में डटे रहे। आंदोलनकारियों द्वारा संतराम नेताम एवं कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करने के उपरान्त कांग्रेस के गलत नीतियों को पूर्व विधायक सेवक राम नेताम द्वारा उपस्थित लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम पुलिस कि कड़ी सुरक्षा के साथ शांति पूर्वक समन्न हुआ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours