Today36garh
रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। बीजेपी ने 85 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने अब तक सिर्फ 30 उम्मीदवारों का लिस्ट जारी किया है। कांग्रेस के 15 और विधायकों की टिकट संकट में है। ऐसी संभावना को लेकर सोशल मीडिया में खबरें जमकर वायरल हो रही है पार्टी की ओर से कोई अधिकृत जानकारी या पुष्टि नहीं है। सूची संंभवत आज दोपहर शाम तक जारी हो सकती है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में 60 विधाय़कों के नामों को लेकर हाईकमान की सहमति नहीं बन पाने के कारण मंगलवार नाम फाइनल करने बैठक हुई जिसमें संकेत मिल रहे है कि दर्जर्नों विधायकों के टिकट कटने वाले है, इनके कामकाज से हाईकमान संतुष्ट नहीं है। पहली लिस्ट में 8 विधायकों की टिकट काटी गई थी।
इस बार भी कांग्रेस कई विधायकों को बदल सकती है। नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह के बदले मंत्री गुरु रुद्र कुमार को टिकट दी गई है। पंडरिया से ममता चंद्राकर के बदले निलकंठ चंद्रवंशी को मौका दिया गया है। वहीं कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर रिपीट किए गए हैं, साथ ही खैरागढ़ यशोदा वर्मा, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, मोहला-मानपुर से इंद्र शाह मांडवी, भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, केशकाल से संत राम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, बीजापुर से विक्रम मांडवी और कोंटा से कवासी लखमा को रिपीट किया गया है।
**इनकी टिकट कटने की है चर्चा ..
बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कसडोल विधायक शंकुतला साहू, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल, जशपुर विधायक विनय भगत, प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह, प्रतापपुर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा और सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव शामिल है ।
+ There are no comments
Add yours