धमतरी।, धमतरी कांकेर टोल मार्ग की व्यवस्था सुधारने, टोल मार्ग की साफ-सफाई कराने ,टोल मार्ग पर आम जनता को मिल रही तमाम सुविधाएं दिलाने ,टोल मार्ग की सड़क बत्ती सुधरवाने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राज्य मार्ग को धमतरी में ज्ञापन सौंपा गया अगर व्यवस्था तत्काल नहीं सुधरती है तो शिवसेना द्वारा धमतरी टोल नाका एवं परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राज्य मार्ग धमतरी का घेराव किया जाएगा।
धमतरी कांकेर टोल मार्ग सुधरवाने शिव सेना ने सौपा ज्ञापन
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours