दुर्ग / 2 माह के नवजात शिशु का अस्थि भंग से संबंधित मामला आज जिला अस्पताल पहुंचा था। जिसमें उस बच्चे का दाहिने हाथ का कंधा डिसलोकेट था। एक्स-रे में इसकी पुष्टि होने के पश्चात डॉक्टरों की टीम द्वारा इस जटिल समस्या से बच्चे को निजात दिलाने के लिए ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें सर्जन डॉक्टर अखिलेश यादव और एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के डॉक्टर डॉक्टर संजीव बलवानरे एवं अन्य डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ द्वारा इस नवजात शिशु का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ वाई के शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की केस में बच्चों की सर्जरी काफी जटिल होती है और बहुत ही लंबे समय के पश्चात ऐसा केस जिला अस्पताल आया था। जिसकी सफल ऑपरेशन का श्रेय जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम एवं मेडिकल स्टाफ को जाता है। नवजात शिशु के इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक डॉक्टर द्वारा संपादित करने पर जीवनदीप समिति के दिलीप ठाकुर ने पूरी टीम को बधाई दी और जिला चिकित्सालय की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा भी की।
जिला अस्पताल में 2 महीने के नवजात शिशु के डिसलोकेट कंधे का हुआ ऑपरेशन
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours