रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें पृथ्वी को आलोकित करने वाला एक ‘महान संत’ बताया. द्वारका पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को मध्यप्रदेश के नरहिंहपुर जिले में निधन हो गया. वह 99 वर्ष के थे.
भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ‘‘पूज्य जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के देवलोकगमन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ऐसे महान संत पृथ्वी को आलोकित करते हैं. उनके श्रीचरणों में बैठकर अध्यात्म का ज्ञान और आशीर्वाद के क्षण सदैव याद आएंगे. ॐ शांति:.’’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर शंकराचार्य के साथ एक तस्वीर भी साझा की. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस हिंह देव के अलावा भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं ने भी शंकराचार्य को श्रद्धांजलि दी.
+ There are no comments
Add yours