बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक निजी दूरसंचार कंपनी के लिए केबल बिछाने के काम में लगीं दो गाड़ियों व एक मशीन को नक्सलियों ने आग लगा दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने सोमवार को बताया कि बीजापुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पडेरा और काकेकोरमा गांवों के बीच रविवार शाम को हुई घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है जहां केबल बिछाने का काम चल रहा था.
उन्होंने बताया कि हथियारबंद चरमपंथियों का एक समूह स्थल पर पहुंचा और मजदूरों को काम रोकने के लिए धमकाया. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद नक्सलियों ने एक जेसीबी मशीन और दो पिक-अप वाहनों को आग लगा दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है. नक्सलियों ने पहले भी विकास कार्यों को बाधित करने की कोशिश की है जिनमें सड़कों का निर्माण भी शामिल हैं. वे काम को रोकने के लिए सुरक्षा बलों पर हमले करते हैं और सड़कों, गाड़ियों और मशीनों को नुकसान पहुंचाते हैं.
+ There are no comments
Add yours