उत्तर बस्तर कांकेर 02 नवंबर 2022ः- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम पंचायत लखनपुरी एवं बेवरती के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, विकलांग, नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य, सेवानिवृत्त सैनिक हेतु अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट)। बेरोजगार युवक, युवतियों को व्यवसाय हेतु 02 लाख रूपये, सेवा व्यवसाय के लिए 10 लाख रूपये एवं उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख रूपये तक ऋण प्रदान करने हेतु 21 नवंबर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
योजना की शर्ते – न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण। आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो, आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)। आवेदक किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक से डिफाल्टर नहीं हो।
एक परिवार से मात्र एक व्यक्ति ही आवेदन कर सकेगा। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक जिन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम या भारत सरकार अथवा राज्य शासन की किसी अन्य योजना के अन्तर्गत अनुदान का लाभ लिया हो, वे पात्र नहीं होंगे।
संभावित गतिविधि -, राइस मिल, हालर मिल, फ्लोर मिल मसाला उद्योग, नमकीन निर्माण पशु आहार, चावल से मुर्रा निमार्ण, स्टील, फर्नीचर, अलमारी निमार्ण, वेल्डिंग वर्क शॉप, रेडिमेड गारमेंट, दोना-पत्तल निर्माण, कंप्यूटर फोटोकॉपी, मोटर साइकिल रिपेयरिंग, किराना स्टोर, जनरल स्टोर एवं अन्य कार्य स्थानीय मांग के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उत्तर बस्तर कांकेर, कम्पोजिट बिल्डिंग, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक 12 में सम्पर्क कर सकते है।
+ There are no comments
Add yours