जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी मंडल भानपुरी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को स्व. अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य स्मृति में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप मनाया गया, जिसके अंतर्गत भाजपा मंडल भानपुरी के कुंगारपाल शक्तिकेंद्र के कुंगारपाल अटल चौक में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप मनाया गया। भाजपा के गौरव कश्यप ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे राज्य भर में गौरव दिवस मनाया रहा है। प्रत्येक ग्रांम पंचायत के अटल चौक पर अटलबिहारी बाजपेयी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण करने के साथ ही सभी जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अटल जी के जीवनी एवं उनके राजनीति जीवन मे विस्तार पूर्वक बताया। शक्तिकेंद प्रभारी गणेश सेठिया ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का अटल बिहारी बाजपेई ने जो वादा किया था, सन् 2000 में नया राज्य बनाकर हम सभी छत्तीसगढ़ वासियों को गौरवांवित किया है। आज राज्य स्थापना दिवस पर उनके कार्यों को नमन करते हैं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दल्लुराम मौर्य, जयराम कश्यप, रमेश कश्यप, लक्ष्मीनाथ कश्यप, खुलेश्वर कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, खुजो कोर्राम, शंकर नाग, जगबंधु कश्यप, खेमों कोर्राम, रूपचंद कोर्राम, ओमप्रकाश कश्यप, रोमू, नीरज दीवान, जयराम कश्यप, डमरू मौर्य, लेबों मौर्य, सतियो कश्यप, दूलू राम, उमेद कश्यप, महेंद्रो बघेल, चंदन कुमार सहीत भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रुप में मनाया
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours