जगदलपुर के नदी – तालाब घाटों में बिखरी छठ की अनुपम छटा

Estimated read time 0 min read

० सांसद दीपक बैज एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने घाटों पर पहुंचकर व्रतधारी परिवारों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

जगदलपुर।  शहर सहित जिले के कस्बों में सूर्यदेव की आराधना के महापर्व छठ की अनुपम छटा बिखरी. बिहार उत्तरप्रदेश मूल के महिला, पुरुषों, बच्चों और युवाओं ने नए परिधानों में सजधज कर सूर्यास्त की बेला में नदी तालाबों के घाटों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अध्र्य अर्पित किया. व्रतधारी महिला और पुरुषों ने पूजा अर्चना कर छठी मैया से आशीर्वाद मांगा. घाटों में खासी रौनक़ रही. मेला जैसा नजारा देखने को मिला. सांसद दीपक बैज, क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने घाटों पर पहुंचकर सूर्यदेव एवं छठी मैया के उपासकों को बधाई व शुभकामनाएं दी. अंचल में सूर्य उपासना का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. चार दिनों तक चले इस महापर्व की शुरुआत उगते सूर्य को अध्र्य अर्पण से हुई. इसी दिन से जगदलपुर तथा आसपास के छोटे शहरों में रह रहे पूर्वांचल राज्य बिहार उत्तरप्रदेश के लोगों ने कठिन व्रत आरंभ किया. नित्य पूजन तप में लीन रहते हुए व्रतियों ने अंतिम दिन अपने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बांस से बनी नई टोकरियों और सूपों में ईख तथा कई तरह के फल व मिष्ठान्न लेकर नदी तालाबों के घाटों में पहुंच डूबते सूर्यदेव को अध्र्य अर्पित किया. घाटों में शाम ढलने के साथ ही भारी चहल पहल शुरू हो गई थी. हर घाट में मेले जैसा नजारा था. लंबे व्रत के बावजूद व्रतधारियों के चेहरों में चमक नजर आ रही थी. अध्र्य अर्पण के साथ ही घाट सूर्यदेव एवं छठी मैया के जयकारे से गूंज उठे. सूर्यदेव और छठी मैया की स्तुति में पारम्परिक लोकगीत एवं भजन पूरे समय गाए जाते रहे. सांसद दीपक बैज तथा विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन भी अन्य जनप्रतिनिधियों व नेताओं के साथ घाटों पर पहुंचे. इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा कि पूर्वांचल में मनाया जाने वाला यह महापर्व अब पूरे भारत में मनाया जाने लगा है. सूर्य की आराधना का यह महापर्व हमें प्रकृति की पूजा का संदेश देता है. संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा विश्व जहां उगते सूरज की पूजा करता है, वहीं हमारी भारतीय संस्कृति में डूबते हुए सूर्य की भी आराधना की जाती है. क्योंकि हमारा दृढ़ विश्वास है कि रात कितनी भी घनी और काली हो, सुबह सूरज हम सभी के जीवन में उजाला करने जरूर उदीयमान होगा. उन्होंने कामना की कि भगवान भास्कर आप सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि लाएं.  इस अवसर पर नगर निगम की सभापति कविता साहू, पार्षद राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, सूर्या पाणी, सुखराम नाग, कोमल सेना, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा, हरीश साहू, कौशल नागवंशी सांसद प्रतिनिधि एवं राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिला अध्यक्ष अवधेश झा, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष संदीप दास, महेश द्विवेदी, विक्की निषाद, सायमा अशरफ, एस नीला समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours