छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 90 विधायकों ने ली शपथ, रमन सिंह बने विस अध्यक्ष

Estimated read time 1 min read

Today36garh

ईश्वर साहू के शपथ के दौरान ईश्वर ही सत्य है का नारा गूंजा

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 90 विधायकों ने ली शपथ, रमन सिंह बने विस अध्यक्ष


First session of the sixth assembly of Chhattisgarh, Protem Speaker Ramvichar Netam, winter session of Chhattisgarh Assembly, 90 MLAs took oath, Raman Singh became the Speaker, Chief Minister Vishnudev Sai, Deputy CM Arun Sao and Vijay Sharma, Khabargali

रायपुर : छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से शुरु हो गया। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान कई विधायकों ने जहां छत्तीसगढ़ी तथा वहीं कुछ विधायक हिन्दी व संस्कृत में शपथ ग्रहण किया। इस दौरान सदन में जय श्रीराम, जय छत्तीसगढ़, जय जगन्नाथ, साहेब बंदगी के जयकारों से गूंज उठा।

First session of the sixth assembly of Chhattisgarh, Protem Speaker Ramvichar Netam, winter session of Chhattisgarh Assembly, 90 MLAs took oath, Raman Singh became the Speaker, Chief Minister Vishnudev Sai, Deputy CM Arun Sao and Vijay Sharma, Khabargali

सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संसदीय परंपरा की शपथ ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी छत्तीसगढ़ी भाषा मे आसंदी के सामने शपथ ली। उसके बाद डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा ने शपथ लिया। इन दोनों ने भी छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली।

सदन में अभिनेता से नेता बने अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी परिधान में पहली बार पैदल चल कर विधानसभा पहुंचे। वहीं साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू के शपथ के दौरान ईश्वर ही सत्य है का नारा गूंजा। वहीं सदन में सभापति नियुक्त विक्रम उसेंडी, धर्मजीत सिंह, लखेश्वर बघेल और दलेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली। सदन में आज ज्यादातर सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। रायगढ विधायक ओपी चौधरी से छत्तीसगढ़ी में ली शपथ, तो वहीं विद्यावती सिदार और प्रेमचंद पटेल संस्कृत में शपथ ली। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ी में शपथ, रामकुमार टोप्पो, रायमुनि भगत, गोमती साय ने शपथ ली।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours