नईदिल्ली (एजेंसी): नई दिल्ली ब्यूरो. उत्तरप्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है. दोनों फरार चल रहे थे. एसटीएफ की टीमें पतासाजी में जुटी थी. इसी दौरान झांसी में होने की खबर मिली, जिसके बाद असद और गुलाम तक एसटीएफ की टीमें पहुंची. जिस समय दोनों का एनकाउंटर हुआ, उस समय अतीक अहमद को पुलिस ने नैनी जेल से प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था. इससे पहले अतीक अहमद ने अपने बेटे के एनकाउंटर की आशंका जाहिर की थी।
+ There are no comments
Add yours