करोड़ों की सिटी बसें कबाड़ की हालत में, कंगाल  सरकार के पास मरम्मत के लिए भी पैसे नहीं- अमर अग्रवाल

Estimated read time 1 min read

अंबेडकर नगर, रविदास नगर एवं महाराष्ट्र मंडल  तात्या टोपे वार्ड  में आयोजित हुआ विकास खोजो अभियान

शहर के वार्डों में विकास खोजो अभियान के तीसरे दिन  पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल जी वार्ड नं 13 अम्बेडकर नगर वार्ड 29 रविदास नगर करबला वार्ड,वार्ड नं 36 जलाराम मंदिर के पास ,शिवाजी  मार्ग तात्या टोपे नगर में पैदल यात्रा कर नागरिकों से रूबरू हुए एवं उनसे  मुलाकात कर  उनकी समस्याओं एवं विकास कार्यों की जानकारी ली। विकास खोजो अभियान के तीसरे दिवस सर्वप्रथम न नि  नेता प्रतिपक्ष रहे महेश चंद्रिकापुरे के गृह निवास से अभियान प्रारंभ हुआ। नागरिकों ने श्री अग्रवाल से मुलाकात कर मूलभूत सुविधाओं के सतत बहाली एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा करने के साथ वार्ड में आयोजित शिविर  में श्रमिक पंजीयन, राशन,आवास, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के लिए आवेदन भी दिए। शिविर में  उपस्थित वार्ड वासियों के बीच श्री अमर अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन सरकार के द्वारा भले खारिज किए जा रहे हैं अगले साल जब दिसंबर माह में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी सभी आवेदनों का परीक्षण करके आशियाने की व्यवस्था भाजपा सरकार के द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा छोटे शहरों की बढ़ती आवश्यकताओं को देखते हुए परिवहन के साधनों की सुविधा के दृष्टिकोण से पूरे राज्य में केंद्र प्रवर्तित जवाहरलाल नेहरू शहरी मिशन योजना अंतर्गत 2015 से महानगरों की तर्ज पर सिटी बस सेवा आरंभ की गई थी। बिलासपुर में 40 नॉन एसी और 10 एसी बसों को  सुविधा आरंभ की गई, जिसमें हजारों लोग गंतव्य तक सस्ती दरों पर आना-जाना करते थे। 3 साल पूर्व कोरोना महामारी के नाम पर बसों के पहिए रुक गए, सरकार की लापरवाही से यह बसे आज कंडम हालत में है, निगम के अधिकारी बार-बार बस सेवाओं के आरंभ होने का आश्वासन देते हैं। मरम्मत कार्य में बिलासपुर शहरी यातायात समिति नोडल एजेंसी नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से महामारी की आड़ में सिटी बसों के संचालन की सुविधा से जिले और संभाग की जनता वंचित हो रही है। श्री अग्रवाल ने कहा बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पूरे प्रदेश में 21 क्लस्टरों में 451 बसों की सेवाएं 70 शहरों में सिटी बस सेवा के लिए भारत सरकार द्वारा केंद्रीय योजना अंतर्गत 184 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। अधिकांश शहरों में महामारी के काल से ही मरम्मत के अभाव में बस सेवा ठप्प पड़ी हुई है। कंगाल हो चुकी राज्य सरकार के पास सिटी बस सेवा के मरम्मत के लिए पैसे भी देने को नहीं है।किसी तरह से कबाड़ में जुगाड़  करके  बिलासपुर सर्किट में 6 बसों का संचालन  दिखावे के लिए चालू किया गया उसमें भी यह बसें दुर्घटनाग्रस्त होना शुरू हो गई दो व्यक्तियों की जान चली गई। सरकार के कानों में जू तक नही रेंगी, वह तो केवल केंद्रीय उपक्रमों से वसूली और नरवा गरवा घुरवा बारी में लगी हुई है। नवा छत्तीसगढ़ का नारा देकर छत्तीसगढ़ की जनता को कर्ज में डुबोने वाली सरकार को आने वाले आम चुनाव में जनता ने सबक सिखाने का निर्णय ले लिया है। अमर अग्रवाल ने गौरव दिवस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार ने 4 सालों में पूरे बिलासपुर को 40 साल पीछे कर दिया दिन ब दिन वार्डों में समस्याएं बढ़ रही है, ये सरकार खोखले वादे कर गौरव दिवस मना कर जनता के पैसे बर्बाद कर रही है ।विकास खोजो अभियान के दौरान अंबेडकर नगर वार्ड में एक गृहणी ने श्री अमर अग्रवाल को दिए ज्ञापन में सत्ताधारी  दल के लोगो के दबाव में अपने बेटे की आत्महत्या व्यथा और आपबीती सुनाई और न्याय दिलाने के लिए सहयोग मांगा। शाम के सत्र में विकास खोजो यात्रा महाराष्ट्र मंडल टिकरापारा से शुरू होकर,यादव मोहल्ला होते हुए शिवाजी मार्ग  में समपन्न हुई।मालूम हो कि विकास खोजो अभियान में बड़ी संख्या में वार्ड वासी एवम नागरिक गण अपनी समस्याएं बताने भाजपा नेता और पूर्वमंत्री श्री अमर अग्रवाल से मुलाकात कर रहे है।

आज के अभियान के अंतर्गत अंबेडकर नगर वार्ड में महेश चंद्रिकापुरे, मनीष अग्रवाल,जुगल अग्रवाल ,वीरेंद्र केसरवानी मनोज कश्यप ,राजेश मिश्रा ,मोनू रजक ईश्वर रजक ,गिरधारी अग्रवाल, नीरज वर्मा रामफल खरे, शोभा कश्यप, दीपशिखा यादव ,सारिका सोनी कविता वर्मा यूसुफ रजा बरकाती जितेंद्र चल सिकंदर खान किरण सिंह  गणेश रजक अभिषेक राज
सरिता कॉमेड अमित तिवारी ,वार्ड नंबर 29  संत रविदास नगर में  अभियान के तहत  मंडल अध्यक्ष अरविंद बोलर, पूर्व पार्षद राजकुमार पमनानी उर्फ ( बबलू ) सुनील विश्वकर्मा, आनंद तिवारी, पार्षद रंगानादम, पार्षद दुर्गा सोनी,राजेश मिश्रा आशीष तिवारी, कमल कौशिक,  श्रीकांत सहारे ,जगदीश जिज्ञासा, जगदीश पांडे, की आरती, संतोषी देवांगन, सोनम साहू, अनुरागिनी कश्यप अमरदीप बोलर, मनीष शुक्ला, सूरज धर दीवान अतुल बापते, दिनेश सिंह ठाकुर, विकास मिश्रा, मुरली बाजपाई,  श्याम प्रजापति, संदीप केसरी, अंजू देवांगन, अम्रपाली बावने, पूजा बावने, प्रकाश क्रिस्टा, रोशन राही, देवेश सोनी, योगेश बोले एवं पूर्वी मण्डल में निम्मा जीवनानी,उदय, मजूमदार, दीपक सिंह,जय श्री चौकसे रजनी यादव, प्रभा तिवारी, वलब राव, दिनेश देवगन, दीपक सिंग नवीन उभरानी लोकेश्वरी, सुनीता तिवारी मीना, विश्वकर्मा कृष्णा रजक राहुल सिंग मीना, पल्लव धर कृष्णा अग्रवाल आदि शामिल हुए।कल दिनांक 22 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 53 उत्तर मंडल में मुनि मंदिर जबड़ा पारा सरकंडा से ,पश्चिम मंडल वार्ड क्रमांक चार कस्तूरबा नगर में, दक्षिण मंडल वार्ड क्रमांक 14 तालापारा, फकीर मोहल्ला महामाया मंदिर  तालाब के पास झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में विकास खोजो अभियान आयोजित किया जावेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours